सूरत: JCI सूरत मेट्रो के तरफ से हम आप सभी को बताते हुए गौरवान्वित होते हुए ! हम यह खुशी अनुभव कर रहे हैं कि हम सूरत में गरीब बच्चों के लिए होली सेलिब्रेशन का आयोजन किए । इस उपलक्ष्य में, हम उन बच्चों को खुशियों का एक अनुभव देने का प्रयास कर रहे हैं जिन्हें अक्सर इस त्योहार का आनंद नहीं मिलता है।
यह समारोह [26-3-2024] को [सुबह 8 बजे बजे सुरत के [कैलाशनगर ] में आयोजित किया गया । हमारा उद्देश्य था की इन बच्चों को न केवल रंगों के माध्यम से मनोरंजन प्रदान करना, बल्कि उन्हें इस खुशी का एहसास करवाना की होली क्या है और कैसे होता है ,साथ ही हमने उन बच्चो के लिए 200 नाश्ते का पैकेट भी वितरण किया ,और उन बच्चो के साथ रंग बिरंगी होली नाच गाकर ,और उन्हे रंग देकर रंग उड़ाकर उनके साथ मस्ती करते हुए की गई ,
JCI सूरत मेट्रो का यह समारोह संचालित करने का उद्देश्य समाज में सामाजिक सद्भावना को बढ़ावा देने और समाज के सबसे अधिक जरूरतमंद व्यक्तियों के साथ साझा करने का है।
उक्त कार्यक्रम में 2024 जे सी आई सूरत मेट्रो प्रेसिडेंट जे सी अनुराग त्रिपाठी ,जे सी देवेंद्र कोथलावाला,जे सी डी. पी. तिवारी ,जे सी सतीश राव,जे सी सोहिल परमार,जे सी किशन रबारी,जे सी चैतन्य रापोलू ,जे सी दिव्या एवं अन्य जे सी उपस्थित रहे और अन्य लोग भी ।
जे सी अनुराग त्रिपाठी
अध्यक्ष 2024 जे सी आई सूरत मेट्रो
9721149676